बिजनौर, जनवरी 14 -- ग्राम रम्मन वाला में बंद मकान को निशाना बनाकर चोरो ने घर में रखे सोने चांदी के आभूषण व नकदी पर हाथ साफ कर लिया। मकान में कोई नहीं था सभी मुबई गए हुए थे। ग्राम रमन वाला निवासी मोहम्मद यूनुस तीन वर्ष पूर्व अपने लड़के और लड़की की शादी कर परिवार के साथ मुंबई चला गया था। रात्रि में चोरों ने मकान के मुख्य गेट को काटकर कमरों में प्रवेश किया और अलमारी के ताले तोड़कर वहां रखे सोने चांदी के आभूषण व हजारों के नगदी पर हाथ साफ कर लिया। सुबह ग्रामीणों ने घर का गेट खुला देखा तो अंदर पहुंचे जहां कमरों में रखी सेफ अलमारी के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा पड़ा था। ग्रामीणों ने पुलिस व परिजनो को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया। उधर घर पहुंची यूनुस की पत्नी ने बताया कि घर में सोने चांदी के आभूषण नोटों के नए गजरे रखे हुए थे जो ...