रुद्रपुर, जुलाई 17 -- किच्छा। ग्राम इन्दरपुर में चोरों ने घर में घुसकर सोने के जेवरात और आठ हजार की नकदी चुरा ली। गृहस्वामी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। अभिषेक कुमार सिंह निवासी ग्राम इन्दरपुर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती छह जून की रात वह अपने परिवार के साथ नए मकान की पूजा कर सो रहे थे। रात में उनके घर में चोर घुस आए। चोरों ने सोने का मंगल सूत्र, कान की बाली, पांच अंगूठी समेत आठ हजार की नकदी चुरा ली। इस दौरान उनकी आंख खुल गई, लेकिन तब तक चोर सामान चुराकर भाग गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...