कौशाम्बी, अगस्त 8 -- मंझनपुर, संवाददाता। सरायअकिल थाना क्षेत्र के अकबराबाद गुहौली गांव में बुधवार रात सेंध काटकर दो घरों से चोरों ने नकदी-गहने समेत हजारों का माल पार कर दिया। अज्ञात ने खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है। अकबराबाद गुहौली निवासी रामदयाल पुत्र बिहारी लाल किसानी करते हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार की रात वह और उनके परिवार के सो गए। इस दौरान पीछे की दीवार से सेंध काटकर भीतर घुसे चोरों ने आलमारी-बक्सों का ताला तोड़कर 15 हजार रुपया नकद, गहना, कपड़ा, बर्तन, बिस्तर, अनाज आदि पार कर दिया। इसके बाद चोरों ने पड़ोस की लालती देवी पत्नी गुरु प्रसाद के मकान को निशाना बनाया। ताला तोड़कर उसके यहां से 11 हजार 500 रुपया नकद, जेवरात आदि सामान उठा ले गए। घटना की जानकारी गृहस्वामियों को सुबह हुई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ...