मोतिहारी, नवम्बर 18 -- रक्सौल। प्रखंड के नोनियाडीह गांव में सोमवार देर रात चोरों ने राम बहादुर यादव व नकच्छेद साह के घरों में सेंधमारी कर दो लाख से अधिक की संपत्ति चुरा ली। पीड़ितों ने बताया कि ठंड की रात में परिवार के लोग गहरी नींद में सोये हुये थे। इस दौरान चोर पीछे से घर में सेंधमारी कर प्रवेश कर गये व घर में रखे नकदी जेवरात सहित अन्य सामान चुरा ले गये। राम बहादुर यादव ने बताया कि दो दिन पहले उन्होंने अपनी भैंस 70 हजार रुपये में बेची थी। यह राशि उन्होंने घर में ही रखी थी। दूसरी भैंस खरीदनी थी। देर रात चोरों ने घर की दीवार में सेंध लगाकर प्रवेश किया व कपड़े, गहने तथा 70 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए। इसके साथ ही घर में रखी अन्य वस्तुओं को भी नुकसान पहुंचाया है। नकच्छेद साह ने बताया कि उन्होंने किस्त जमा करने के लिए आठ हजार रुपये घर में ...