संभल, नवम्बर 4 -- चन्दौसी। थाना बनियाठेर के गांव अहलादपुर चंपू में चोरों ने रविवार की रात सूने घर के ताले तोड़ लिए। चोर ताले तोड़कर नगदी व जेवर समेत करीब एक लाख से अधिक का सामान चोरी कर ले गए। पीड़ित ने घटना की तहरीर चोरी को दी है। पुलिस ने मौके पर जाकर घटना की जानकारी ली। गांव निवासी मुनेश कुमार सिंह पुत्र दयाल सिंह रविवार की रात 8 बजे परिवार के साथ थाना बनियाठेर के गांव मानकपुर नरौली अपने बहनोई के घर शादी में शामिल होने गया था। जबकि उसकी मां हीराकली दूसरे घर पर सो रही थी। सोमवार सुबह 7 बजे वह शादी में शामिल होकर अपने गांव लौटा। घर के ताले टूटे देख वह सन्न रह गया। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर उसके घर से सोने की एक कंठी, एक जोड़ी चांदी की पाजेब,1500 रुपये की नगदी, कीमती कपड़े व पीतल के बर्तन चुरा ले गए। पुलिस मौके पर पह...