रुडकी, अप्रैल 29 -- क्षेत्र के सीधडू गांव निवासी किसान महेंद्र सिंह, धीर सिंह, रघुवीर सिंह, अरविन्द कुमार के खेत आसपास में है। इन चारों ने खेतों की सिंचाई के लिए लगे अपने-अपने नलकूपों पर बिजली के कनेक्शन ले रखे हैं। सोमवार रात चोरों ने नलकूपों के ट्रांसफार्मर से जुड़ी लगभग 450 मीटर बिजली की केबल काट कर चुरा ली। सुबह में पता चलने पर किसानों ने ऊर्जा निगम लक्सर डिवीजन को सूचना दी। इस पर जेई संदीप कुमार ने मौके का निरीक्षण करने के बाद कोतवाली में तहरीर दी हैं। पुलिस मुकदमा कायम कर छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...