उन्नाव, नवम्बर 3 -- बांगरमऊ। कोतवाली क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव स्थित सहज जनसेवा केंद्र को रविवार रात चोरों ने निशाना बनाते हुए नगदी व अभिलेख उठा ले गए। ग्रामीणों के मुताबिक चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब वह गश्ती पुलिस की मौजूदगी के बावजूद दुकानों को निशाना बना रहे हैं। चोरी की घटना ने स्थानीय लोगों और व्यापारियों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसी कैमरे में कैद हो गई है। जिससे साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह चोर बड़ी ही सहजता से चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। रविवार देर रात चोरों ने मुख्य मार्ग पर स्थित सहज जन सेवा केंद्र की शटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया और नगदी समेत जरूरी दस्तावेज उठा ले गए। बताया जा रहा है कि चोरों ने दुकान के भीतर रखे सिस्टम और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को भी क्षति पहुंचाई। ...