उन्नाव, जनवरी 20 -- पुरवा। निर्माणाधीन मकान से चोरों ने हजारों रुपये की सरिया समेत अन्य सामान चुरा ले गए। पीड़ित ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। कस्बा के बेगमगंज मोहल्ला निवासी शोभित कुमार ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि खिन्नी मोड़ के पास मकान बन रहा है। जहां कुछ दिनों से कार्य बंद चल रहा है। 18 जनवरी को निर्माणाधीन मकान देखने पहुंचा तो वहां रखी ढाई कुंतल सरिया, एक नल करीब तीन कुंतल, पचास किलो खिड़की व डेढ़ कुंतल लोहे का गेट गायब था। पीड़ित ने युवक पर ही चोरी करने का संदेह जताया है। इंस्पेक्टर अमरनाथ यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...