बाराबंकी, जून 4 -- फतेहपुर। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बेहटी में मंगलवार देर रात एक घर मे घुसे चोर साढ़े तीन लाख की संपत्ति बटोर ले गए। घटना के बाद भाग रहे चोरों में एक को घरवालों ने पकड़ लिया। साथी को फंसता देख चोरों ने दहशत फैलाने के लिए देसी बम फोड़ दिया। इसके बाद चोर साथी चोर को छुड़ा ले गए। सूचना पर पहुंचे सीओ ने मौका मुआयना किया। ग्राम बेहटी मजरे खैरा निवासी मो. हसीब ने कोतवाली में तहरीर दी। इसमें बताया कि बुधवार की भोर पहर तीन चोर पीछे के दरवाजे से भीतर घुस आए। घर के कमरे में अलमारी रखी थी। जिसमे गिरवी खेत छुड़ाने के लिए दो लाख रुपये रखे गए थे। यह रुपये तथा अलमारी में रखे 40 ग्राम सोने के जेवर, करीब 350 ग्राम चांदी के जेवर निकाल कर चोर घर से निकलने लगे। इसी दौरान हसीब के बेटे दानिश की नींद खुल गई। उसने चोरों को भागते देख चीख पुकार मचाते ए...