कौशाम्बी, जुलाई 31 -- अजुहा, संवाददाता। सैनी थाना क्षेत्र के धुमाई का मजरा ककराली पर गांव में बुधवार रात एक श्रमिक के मकान से चोरों ने नकदी-गहने समेत हजारों का माल पार कर दिया। एक अन्य मकान में भी चोरी का प्रयास किया गया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। ककराली पर गांव निवासी बचान पाल प्रयागराज में मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है। घर में पत्नी बिटान देवी बच्चों के साथ रहती है। बुधवार को वह प्रयागराज में ही था। पत्नी रात को खाने के बाद बच्चों के साथ सो गई। इस दौरान खिड़की के रास्ते भीतर घुसे चोर बक्सा उठा ले गए। गृहस्वामिनी ने बताया कि बक्से में पांच हजार रुपया नकद, सोने का बाला, सोने की माला, चांदी की मुंदरी, चांदी की एक जोड़ी पायल थी। चोरों ने पड़ोस के राम जियावन पाल के यहां भी सेंधमारी की। पर, भूसे वाला कमरा होने के कारण चोरी नहीं कर सके। ...