गया, दिसम्बर 21 -- कोंच थाना क्षेत्र के श्रीगांव में शनिवार की रात चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाया। इसके कुछ दिन पहले रौना गांव में चोरों ने एक दारोगा के बंद घर को निशाना बनाया था। इस बार चोरों ने श्रीगांव में शिक्षक रंजीत वर्मा के घर को निशाना बनाया। घर का मुख्य दरवाजा का ताला और कुंडी तोड़कर घर में घुसकर चोरी की। घर मालिक को घटना की जानकारी रविवार की सुबह पड़ोस में रहने वाले लोगों ने दी। उन्होंने घटना की सूचना कोंच थाने को दी। मुखिया कलावती देवी ने बताया कि घर मालिक सपरिवार टिकारी में किराये के मकान में रहते हैं। चोरों ने इसकी फायदा उठाकर घर में रखे 10 हजार रुपये, जेवर, कपड़े, बर्त्तन सहित कीमती समान की चोरी कर ली। थानाध्यक्ष सुदेह कुमार ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...