सीवान, दिसम्बर 15 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के महादेवा रोड में शनिवार की रात चोरों ने तीन दुकानों को अपना निशाना बना डाला। इन घटनाओं में करीब 25 हजार का सामान चोरी किए जाने की बात बतायी जा रही है। चोरों ने दूकानों का ताला तोड़कर नकदी व सामान की चोरी की है। घटना की जानकारी सुबह तब हुई जब दुकानदार अपनी दुकान को खोलने के लिए पहुंचे। दुकानदारों ने देखा कि शटर में लगा ताला टूटा हुआ था। इसके बाद स्थानीय थाने को इसकी सूचना दी गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। पीड़ित दुकानदार रामचन्द्र प्रसाद ने बताया कि होमगार्ड कार्यालय के समीप इनका कॉपी कलम की दुकान है। बीती रात चोरों द्वारा दुकान के शटर में लगे ताला को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। इसमें रखा हुआ 18 हजार नगद व सामानों की चोरी की गय...