सीवान, नवम्बर 18 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के पाल मार्केट में रविवार की रात चोरों ने एक साथ चार दुकानों को अपना निशाना बना डाला। हालांकि, दो दुकानों में ही चोरी की घटना को अंजाम दे सके जबकि दो दुकानों का शटर पूरी तरह खोलने में नाकाम हो गए। चोरी की इस घटना में करीब साठ हजार रुपये का सामान चोरी करने की बात बतायी जा रही है। वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। बताया गया है कि चोरी की इस घटना को लेकर दुकानदार इमरान ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज करायी है। थानाध्यक्ष विजय चौधरी ने बताया कि दुकानों में चोरी की घटना की जानकारी मिली है। पुलिस इसकी बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है। दो दुकानों से करीब साठ हजार रुपये का सामान चोरी किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...