बागपत, दिसम्बर 7 -- कस्बे में बदमाशों ने पाठशाला बस स्टैंड के देसी शराब के ठेके को खंगाल डाला। बदमाश शटर का ताला खोलकर ठेके से हजारों रुपए की नगदी चार पेटी शराब और अन्य सामान चोरी कर ले गए। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है। कस्बे में पाठशाला बस स्टैंड पर देसी शराब का सरकारी ठेका है। ठेका पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर है। शनिवार की रात बदमाशों ने ठेके में चोरी की। बदमाश शटर का ताला खोलकर ठेके से चार पेटी देसी शराब, एक डीबीआर और गल्ले से हजारों रुपए की नगदी चोरी कर ले गए। सेल्समेन जोगिंदर कुमार ने पुलिस को घटना की तहरीर दे दी है। कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतूरा का कहना है कि घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों का पता लगाकर घटना का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...