हरदोई, अप्रैल 24 -- भरावन। अतरौली थाना क्षेत्र के घेरवा में बेखौफ चोर बुधवार रात शराब की दो दुकानों के शटर तोड़कर नगदी सहित शराब चोरी कर ले गए। अतरौली-भटपुर मार्ग पर घेरवा के सैयापुर मोड़ स्थित कंपोजिट शराब ठेका दो दुकानों में संचालित है। एक दुकान में अंग्रेजी और बियर दूसरी दुकान में देशी शराब की बिक्री होती है। बुधवार रात 12:30 बजे चोरों ने दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों के तार काट दिए। फिर दोनों दुकानों के शटर तोड़ कर 95 हजार नगदी और 15 हजार की शराब पार कर दी। चोरों ने अंग्रेजी-बियर दुकान से 35 हजार नगदी व 15 हजार की शराब-बियर के साथ देशी शराब की दुकान से 60 हजार नकदी पार कर दी। सीसीटीवी कैमरे में घटना रिकॉर्ड हो गई, जिसकी डीवीआर पुलिस अपने साथ ले गई। हाल में मुड़ियाखेड़ा में किराना की दुकान का शटर तोड़कर चोरी की घटना हुई थी। इसके कुछ ही...