कौशाम्बी, नवम्बर 28 -- मंझनपुर, संवाददाता करारी कस्बा स्थित शराब की कंपोजिट दुकान से गुरुवार रात चोरों ने 1.40 लाख रुपया नकद पार कर दिया। चोर शटर के ऊपर बने होल के रास्ते भीतर दाखिल हुए। सेल्समैन ने अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। मामले में फिलहाल मुकदमा नहीं कायम किया जा सका है। कौशाम्बी थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर बिदांव निवासी अंबिका प्रसाद ने बताया कि वह करारी कस्बा स्थित कंपोजिट वाइन शॉप में सेल्समैन है। सेल्समैन की मानें तो गुरुवार की रात 10 बजे वे हिसाब करने के बाद दुकान बंद कर घर चला गया। सुबह आकर देखा तो पता चला कि गल्ले में रखा एक लाख 40 हजार रुपया गायब था। सीसीटीवी कैमरा देखने पर पता चला कि शटर के ऊपर बने होल के रास्ते चोर भीतर घुसा था। नकदी समेटने के बाद वह उसी रास्ते फरार ...