सहारनपुर, जनवरी 13 -- बीती रात चोरों ने शटर उखाड़कर एक पेस्टीसाइड की दुकान को निशाना बनाया। चोर दुकान से इन्वर्टर बैटरी, एलसीडी, डीवीआर और नकदी चोरी कर ले गए। वारदात को अंजाम देने से पहले चोरों ने सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए। गांव मुबारिकपुर निवासी विशाल व रमन सैनी ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि नानौता मार्ग पर धर्मकांटे के पास उनकी पेस्टीसाइड की दुकान स्थित है। अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर उखाड़कर अंदर रखे करीब 9 हजार रुपये नकद, इन्वर्टर बैटरी, एलसीडी, डीवीआर सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। इसके अलावा दुकान का लाइसेंस और जरूरी कागजात भी चोर ले गए। पीड़ितों ने बताया कि कुछ कागजात ग्राम जंधेड़ा स्थित रविदास मंदिर के पास पड़े मिले, लेकिन वहां से कोई सामान बरामद नहीं हुआ। पीड़ित दुकानदारों ने कोतवाली प्रभारी से चोरी गए सामान की बरामदगी और...