गंगापार, मई 2 -- उतरांव थाना क्षेत्र के घाटमपुर संविलयन विद्यालय में चोरों ने मौका देखकर गैस सिलेंडर व एमडीएम से संबंधित सामान पार कर दिया। घटना की सूचना थाने में देकर अध्यापकों ने कार्रवाई की मांग की है। बीते 30 अप्रैल को प्रतिदिन की तरह अध्यापक शिक्षण कार्य करने के बाद स्कूल का ताला बंद करके घर चले गए। एक मई को अध्यापक जब स्कूल पहुंचे तो रसोई घर की खिड़की टूटी मिली। रसोईघर का दरवाजा खोलकर देखा तो सिलेण्डर, दो बड़े भगोना, तीन छोटे भगोना सहित गेहूं व चावल व एमडीएम का सामान गायब था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...