लखनऊ, जून 17 -- चोरों ने लेफ्टिनेंट कर्नल समेत पांच घरों को निशाना बनाकर लाखों रुपए के जेवर व नगदी चोरी कर ले गए। पीड़ितों ने कैंट, गुडंबा, इंदिरानगर व कृष्णानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। तमिलनाडु के तिरुवल्लूर निवासी लेफ्टिनेंट कर्नल भुवनेश्वरी कैंट स्थित गौर एंक्लेव में रहती हैं। भुवनेश्वरी के मुताबिक 18 मई को उनकी सास हीरे की बाली पर्स में रखकर नहाने चली गई। घर पर काम करने वाली फिरोजाबाद निवासी ममता बाली रखते समय पास में ही थी। सास कुछ देर बाद बाथरूम से निकली तो ममता बेटे की तबियत खराब होने की बात कहकर चली गई। इसके बाद उनकी सास ने पर्स खोला तो उसमें रखी बाली गायब थी। लेफ्टिनेंट कर्नल भुवनेश्वरी ने ममता पर चोरी का आरोप लगा कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, गुडंबा के ईडन एंक्लेव अपार्टमेंट निवासी डॉ. अशरफ आलम के मुताबिक 15 म...