हमीरपुर, अक्टूबर 10 -- कुरारा, संवाददाता। थानाक्षेत्र के झलोखर गांव में बुधवार की रात में ग्रामीण के घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने अलमारी का ताला तोड़ कर सोने-चांदी के जेवरात सहित नकदी चोरी कर ले गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। झलोखर गांव निवासी उमा शंकर कुशवाहा ने थाने में तहरीर देकर बताया कि बुधवार की रात में खाना खाकर मकान की छत पर सोने चले गए तभी अज्ञात चोर घर में घुस गए। कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखी अलमारी से सोने-चांदी के गहने व पचास हजार की नगदी चोरी कर ले गए। सुबह जब नींद खुली तो देखा कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। सामान बिखरा हुआ पड़ा था तथा अलमारी का ताला टूटा था। गहनों के डिब्बे खाली जमीन पर पड़े थे। पीड़ित ने बताया कि सोने के दो हार, सोने की 6 अंगूठी, कमर पेटी, चांदी का विछुआ, चांदी की पायल तथा नकद पचास हजार ...