जमुई, जुलाई 30 -- सोनो । निज संवाददाता चोरी की घटना के उद्द्भेदन के प्रति पुलिस प्रशासन की उदासीनता के कारण क्षेत्र में स्त्रिरय चोरों की मनोवल बढ़ता जा रहा और वे वेरोक टोक क्षेत्र में चोरी की घटना का लगातार अंजाम दे रहे है। क्षेत्र में घटित हो रहे लगातार चोरी की घटना पुलिस गस्ती पर भी सवालिया निशान लगा रही है।थाना क्षेत्र के घोटरी गांव की घटना के दूसरे दिन चोरों ने थाना क्षेत्र के जोकटिया गांव में चोरी की घटना का अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनोती दे डाली हैं। शुक्त्रवार रात थाना के बलथर पंचायत को घोटारी गांव में चोरों दो घरों के दीवार काटकर लाखों की संपत्ति चोरी कर ली पुन: रविवार रात थाना क्षेत्र के जोकटिया गांव में अज्ञात चोरों ने एक दो-मंजिला मकान को निशाना बनाते हुए 55 हजार रुपये से अधिक मूल्य की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया है। लगातार घटि...