बक्सर, जुलाई 4 -- पेज तीन के लिए --- कृष्णाब्रह्म। थाना क्षेत्र के सोवां पंचायत अंतर्गत लाली डेरा गांव में चोरी करने का एक मामला प्रकाश में आया है। घटना बुधवार की रात उस वक्त घटी जब परिवार के लोग गहरी निंद्रा में सोए हुए थे। अगले दिन जब वे सोकर उठे तो घटना की जानकारी हुई। थाने में दिए आवेदन के अनुसार लाली डेरा गांव निवासी सुरेश यादव और बंटी कुमार घटना के समय अपने घर में सपरिवार सोए हुए थे, तभी मौका पाकर अज्ञात चोर उनके घर में प्रवेश कर गए और कमरे के अंदर रखे सोने व चांदी के आभूषण सहित कई अन्य कीमती सामान चोरी कर सुरक्षित घर से बाहर निकल गए। अहले सुबह परिजन जब नींद से बेदार हुए तो दरवाजा खुला देख उनके होश उड़ गए। उन्हें समझते देर नहीं लगी कि चोरों ने घटना को अंजाम दे दिया है। मामले को लेकर पीड़ित ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात...