उन्नाव, नवम्बर 19 -- शुक्लागंज। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर निवासी एक सख्श की कार राजधानी मार्ग स्थित स्टेट बैंक के पीछे गेस्टहाउस के रास्ते में खड़ी थी, मंगलवार रात अज्ञात चोरों ने लग्जरी कार पार कर दी। सुबह कार गायब देख कार मालिक के होश उड़ गये। उन्होंने कार चोरी की जानकारी गंगाघाट कोतवाली पुलिस को दी है। राजधानी मार्ग आदर्श नगर निवासी गंगा नारायन मिश्रा का राजधानी मार्ग अंबिकापुरम स्थित गेस्ट हाउस हैं। स्टेट बैंक के पीछे गेस्टहाउस के रास्ते पर उन्होंने कार खड़ी कर रखी थी। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात अज्ञात चोरों ने कार पार कर दी। सुबह जब वह गेस्टहाउस पहुंचे तो कार नहीं मिली। जिस पर उन्होंने खोजबीन की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जहां कार को ले जाते हुये चोर दिखाई पड़े। इसकी जानकारी गंगाघाट कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने तहरीर के आधा...