महाराजगंज, सितम्बर 16 -- खनुआ, हिन्दुस्तान संवाद। सोनौली कोतवाली क्षेत्र के शेख फरेंदा गांव में रविवार की रात एक घर में महिला से चोरों द्वारा जेवरात छीनने का मामला सामने आया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है। शेख फरेंदा गांव निवासी औरंगजेब ने बताया कि उसका छोटा भाई असलम दुबई गया है। उसकी पत्नी सलमा खातून अभी दो दिन पहले अपने मायके नौतनवां थाना क्षेत्र के भरपुरवा से आई है। वह गांव के बाहर दूसरे घर पर रहते हैं, जबकि गांव के पुराने घर पर उसी के परिवार के लोग रहते हैं। बताया कि रविवार की रात 12 बजे उसका बहू सलमा अपने कमरे से नल पर पानी पीने गई तो चोरों ने उसे कुछ सुंघा दिया और आभूषण लेकर फरार हो गए। होश में आने पर शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी गई। उसको नौतनवा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसके मायक...