गिरडीह, जनवरी 31 -- रेम्बा, प्रतिनिधि। जमुआ थाना क्षेत्र के रांगामाटी में बुधवार आधी रात चोरों ने कई घरों में उत्पात मचाया। जब कहीं सफलता नहीं मिली तो एक बंद सुनसान घर में हाथ साफ किया और लगभग पचास हजार मूल्य की संपति चोरी कर ली। जानकारी के मुताबिक, गांव में तीन-चार संदिग्ध लोग रात को घूम रहे थे। उन अनजान लोगों पर एक महिला की नजर पड़ी। महिला ने इसकी जानकारी पड़ोस के लोगों को दी। यह सुनकर ग्रामीण चोर को ढूंढ़ने लगे। इस दौरान चोरों में गांव के ही श्रीकांत गोस्वामी के बंद घर पर धावा बोला। उनका घर एक सुनसान स्थान में है। चोरों ने घर के सभी कमरों का ताला तोड़कर प्रवेश किया। चोरों ने घर में रखे कांसा, पीतल, एल्युमिनियम के बर्तन, साड़ी, कपड़े, एल्युमिनियम का डग, मोटर का स्विच वायर, समर सेबल पंप आदि की चोरी कर ली। गृहस्वामी सूरत में रहकर दिहाड़ी ...