अंबेडकर नगर, अक्टूबर 12 -- दुलहूपुर, संवाददाता। कटका थाना क्षेत्र के ग्राम भियांव में शनिवार की रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए नगदी पार कर दी। चोर घर में घुसकर बाक्स में रखे 20 हजार रुपये नगद लेकर फरार हो गए। चोरी की जानकारी घर वालों को रविवार सुबह हुई, जब उन्होंने कमरे का हाल देखा तो स्तब्ध रह गए। भियांव गांव निवासी अब्दुल मन्नान का पूरा परिवार शनिवार की रात घर में सो रहा था। देर रात चोर घर के अंदर दाखिल हुए और आलमारी व बाक्स की तलाशी ली। चोरों ने बाक्स में रखे 20 हजार रुपए नगद पर हाथ साफ कर दिया, जबकि आलमारी में रखे अन्य सामान को अस्त-व्यस्त कर दिया। हालांकि, चोर नगदी के अलावा कोई अन्य कीमती सामान नहीं ले जा सके। रविवार की सुबह जब परिवार के सदस्य जगे तो कमरे में फैले सामान को देखकर उन्हें चोरी का पता चला। घर के सदस्यों ने बताया ...