बांदा, नवम्बर 23 -- बांदा। संवाददाता मुरवल गांव में बीती रात्रि करीब चार लाख के सोने चांदी के जेवरात व हजारों रुपए की नगदी चोरों ने पार कर दी। मकान मालिक ने पुलिस को तहरीर दी है। बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत मुरवल गांव निवासी वीरेंद्र यादव के मकान में शनिवार-रविवार की मध्य रात्रि चोरों ने घटना को अंजाम दिया। घर में मौजूद रेखा देवी ने जब चोरों को देखा तो पकड़ने की कोशिश की, लेकिन चोर धक्का देकर मौके से फरार हो गए। घर में रखे लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात व हजारों रुपए नगद ले गए। मकान मालिक वीरेंद्र यादव व रेखा देवी ने पुलिस को बताया हमारे घर में रात्रि चोर घुसे, करीब चार लाख के सोने चांदी के जेवरात व 97 हजार रुपए नगद ले गए हैं। पुलिस मुआयना कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...