बुलंदशहर, अगस्त 20 -- कोतवाली देहात के गांव जसनावली कला स्थित मंदिर से चोरों ने पीतल के कई घंटे चोरी कर लिए। घटना का पता चलने पर ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की है। देहात पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली देहात में गांव जसनावली कलां के ग्राम प्रधान सत्यप्रकाश उर्फ लौकी, राज बाबू व राजू कुमार ने तहरीर देकर बताया कि गांव के चौराहे के पास स्थित नागेश्व शिव मंदिर में करीब 50 किलो वजन के पांच घंटे लगे हुए थे। सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने मंदिर से घंटे चोरी कर लिए। मंगलवार सुबह जब लोग मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे तो वहां घंटे नहीं थे। मंदिर में चोरी की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए और घटना पर रोष जताने लगे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। देहात पुल...