गाजीपुर, मार्च 7 -- जखनिया। कोतवाली भुड़कुड़ा के परसपुर गांव में स्थित दुग्धेश्वर महादेव मंदिर पर चोरों ने बुधवार की रात मंदिर में लगा ढाई किलो का घंटा चोरी हो गया। मंदिर में लगी दान पेटी को भी तोड़कर चोरी हुई है। मंदिर के संस्थापक कौशलेंद्र सिंह व पुजारी चंद्रभान पांडे ने बताया कि अभी दो दिन पहले ही दान पेटी से पैसा निकाला गया था। पेटी में ज्यादा पैसा नहीं था लेकिन चोरों ने घंटा चोरी किया। प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार मिश्रा ने कहा कि चोरी की कोई जानकारी नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...