चंदौली, नवम्बर 20 -- पीडीडीयू नगर (चंदौली)। मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत बुधवार की रात चोरों ने सिद्धार्थपुरम कालोनी में शालीग्राम मंदिर को निशाना बनाया। चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर दान पेटी और आलमारी को खंगाल दिया। उसमें रखे करीब पचास हजार नगदी सहित, पीतल के बर्तन लेकर फरार हो गए। गुरुवार की सुबह मंदिर खोलने पहुंचे पुजारी पप्पू कुमार पांडेय ने टूटा ताला देखकर सन्न रह गए। उन्होंने इसकी सूचना आसपास के लोगों को देने के साथ ही पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मंदिर के पुजारी से पूछताछ कर चोरों की तलाश में जुट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...