देवरिया, जुलाई 18 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के न्यू कालोनी के पंडित दीन दयाल पार्क स्थित शिव मंदिर को गुरुवार की रात चोरों ने निशाना बना दिया। दान पेटिका व आलमारी तोड़कर लगभग दस हजार रुपये उड़ा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। साथ ही जल्द ही घटना का पर्दाफाश करने का आश्वासन दिया है। पार्क में शिव मंदिर हैं। जिसके पुजारी हरि नारायण तिवारी हैं। प्रत्येक दिन की भांति गुरुवार की रात वह ताला बंद कर चले गए। शुक्रवार की भोर में आए तो अवाक रह गए। मंदिर का का ताला टूटा था और दान पेटिका तथा आलमारी टूटी हुई थी। उसमें रखा 10 हजार रुपये भी गायब था। यह बात जंगल में आग की तरह फैल गई। चंद मिनट में सैकड़ों लोग पहुंच गए। कुछ देर में पुलिस पहुंची और जांच की। कोतवाल डीके सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया...