संभल, अक्टूबर 6 -- संभल के मोहल्ला कोट पूर्वी स्थित चर्च रोड पर सोमवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब भाजपा सभासद गगन वार्ष्णेय के घर से अचानक धुआं उठता देखा गया। घटना सुबह करीब 6:30 बजे की है। चोरों ने पहले उनके चचेरे भाई प्रखर के वर्षों से बंद पड़े मकान में सेंध लगाई, फिर लोहे की जाली काटकर सभासद के घर में घुसकर चोरी की और जाते-जाते आग लगा दी। घटना के वक्त गगन अपनी पत्नी पल्लवी और दो छोटी बेटियों के साथ घर में सो रहे थे। आग लगने से घर धुएं से भर गया और पूरा परिवार बेहोशी की हालत में मिला। पड़ोसियों ने शोर मचाया और करीब 50-60 लोग मौके पर जुटे। दमकल विभाग के देर से पहुंचने के कारण लोगों ने तीन सबमर्सिबल पंप और बाल्टियों से पानी डालकर खुद ही आग पर काबू पाया। आग बुझाने के दौरान लेंटर से ईंटें गिरने से एक सिपाही निर्देश कुमार सहित तीन लोग च...