लखनऊ, अक्टूबर 19 -- सरोजनीनगर। बिजनौर इलाके में एक बैंक कर्मी के बंद मकान से चोरों ने लाखों रुपये का माल पार कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के एल्डिको शौर्य कॉलोनी निवासी विकास विश्वकर्मा के मुताबिक वह फर्रुखाबाद के कायमगंज स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में तैनात है। वह परिवार सहित किराए के मकान में फर्रुखाबाद में रहते हैं। बताया कि लखनऊ स्थित आवास में ताला लगा था। इस बीच 16 अक्टूबर की रात चोरों ने घर से जेवरात, नकदी आदि लाखों का माल पार कर दिया। जब घर के कैमरे बंद दिखे तो वह 18 अक्टूबर को घर पहुंचे। तब उन्होंने देखा घर का ताला टूटा था और जेवरात व नकदी पार हो चुकी थी। पुलिस के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। ----- दो भाइयों व उनके परिवार के बीच मारपीट,कई घायल सरोजनीनगर। बंथरा के साद...