बिजनौर, अक्टूबर 3 -- शेरकोट। एक बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर चोर सोने चांदी के आभूषण सहित लगभग 15 हजार की नगदी चोरी कर ले गए। चोर सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर व कपड़े चोरी कर ले गए। घटना में शामिल चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। मोहल्ला हकीमान निवासी अनवर पुत्र अकबर सऊदी अरब में रहकर काम करता है। घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं। जिन्हें अपने मोबाइल से कनेक्ट कर रखा है। घर पर उसकी पत्नी रहनुमा अपने बच्चे के साथ रहती है।रहनुमा लगभग 5 दिन पहले अपने मायके अफजलगढ़ गई हुई थी। बुधवार की रात लगभग 2 बजे चोर मुख्य दरवाजे के ताला तोड़कर घर में घुस गए। कमरों का ताला तोड़कर अलमारी में रखी एक सोने की चैन, एक अंगूठी व चांदी की चार अंगूठी सहित 15 हजार की नगदी चोरी कर ले गए। साथ ही कैमरे की डीवीआर व कपड़े भी चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी गुरुवार को उस समय ह...