बिजनौर, मई 28 -- गांव मीमला में बंद पड़े पांच मकान के ताले तोड़कर चोर हजारों रुपए की नगदी सहित सोने चांदी के जेवर चोरी कर ले गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच की। चोरी की वारदात गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सोमवार रात में चोरों ने गांव मीमला में मनोज, मोहित, मनीष, सूरज, जितेंद्र के घर के ताले तोड़ डाले। चोर एसडीएम कार्यालय में पेशकार के पद पर कार्यरत सूरज के घर से नकदी सहित जेवर का बक्सा चोरी कर ले गए। जबकि जितेंद्र के घर से 20 हजार की नकदी सहित कीमती जेवर चोरी कर ले गए। घटना के दौरान घरों में ताले लटके हुए थे। ग्रामीणों का आरोप है कि चोरों ने वारदात को रेकी कर अंजाम दिया है। आरोप है कि दिन में एक संदिग्ध व्यक्ति गांव में घूमता हुआ भी देखा गया था। घटना के संबंध में परिजनों ने पुलिस को तहरीर दे दी है। एए...