हरिद्वार, मई 13 -- पथरी, संवाददाता। आदर्श टिहरी नगर में बंद पड़े मकान से नगदी और कीमती सामान चोरी हो गया। घर के लोगों के वापस लौटने पर चोरी का पता चला। पीडि़त ने पुलिस को तहरीर दी है। आदर्श टिहरी नगर निवासी राजेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि शनिवार को घर के सभी लोग बाहर गए थे। वह पास ही में दूध की डेरी पर था। बताया कि देररात चोर ने मकान के कमरे में घुसकर कीमती सामान, कागजात, आधार कार्ड और 10 हजार रुपये चोरी कर लिए। रविवार देर शाम जब सब लोग घर लौटे तो घर के अंदर संदूक खुला पड़ा था और उसमें रखा सामान कपड़े आदि बिखरा हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...