मैनपुरी, अप्रैल 10 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला मूले में बंद मकान के ताले तोड़कर चोरों ने 10 लाख से अधिक की चोरी कर ली। चोर घर में रखी 7 लाख से अधिक की नकदी और 3 लाख से अधिक के सोने-चांदी के आभूषण चुरा ले गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस चोरों का पता लगा रही है। कोतवाली क्षेत्र के नगला मूले निवासी गोपाल राजपूत पुत्र शेरसिंह राजपूत ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि 8 अप्रैल की शाम 6 बजे वह परिवार के लोगों के साथ शीतला माता मंदिर पर नेजा चढ़ाने गया था। रात 11 बजे वह घर लौटा तो घर के ताले टूटे हुए थे। घर में अलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण, नकदी तथा अन्य कीमती सामान गायब था। पड़ोसियों से जानकारी ली लेकिन कोई पता नहीं चला। पुलिस ने घटना की तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित ने जानकारी दी...