उन्नाव, दिसम्बर 6 -- उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र के गदनखेड़ा मोहल्ला के रहने वाले राम बिलास घर में ताला बंदकर परिवार के संग चचेरे भाई जितेंद्र की शादी में शामिल होने अपने गांव रायबरेली खीरो के सुरजीपुर गांव गए थे। शनिवार सुबह घर लौटने पर मुख्य गेट पर लगा ताला टूटा मिला। तब अंदर जाने पर अलमारी व बक्सों के अलावा बेड का सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ था। यह देख उसके होश उड़ गए। पीड़ित रामबिलास ने बताया कि चोरों ने कुछ नहीं छोड़ा। दो लाख की नगदी व चार अंगूठी, सात तोले का हार, तीन चेन, मंगल सूत्र, टाप्स समेत लगभग 20 लाख के जेवर पार कर ले गए। जानकारी पर पुलिस ने पहुंच कर जांच पड़ताल की और पास के मेडिकल स्टोर में लगे सीसी कैमरे की फुटेज देखनी शुरू की है। रामबिलास की पत्नी रेखा यादव ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर चंद्रकांत मिश्र ...