उन्नाव, मई 1 -- उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र के किला मोहल्ला स्थित एक बंद घर को चोरों ने निशाना बनाते हुए हजारों की नगदी और जेवरात पार कर ले गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जेर खिड़की मोहल्ला के रहने वाले नागेंद्र नाथ पांडेय की बेटी रेनू किसी घरेलू कार्य से कुछ समय के लिए अपने घर से बाहर गई हुई थीं। चोरों ने सुनसान घर देख पहले उसकी रेकी की और फिर रात के अंधेरे में खिड़की की जाली तोड़कर घर के अंदर घुस गए। घर के कमरे में रखी अलमारी व दराज को खंगालते हुए पर्स में रखे नगद रुपये और महिलाओं के इस्तेमाल के कीमती जेवरात चुरा ले गए। जब रेनू पांडेय घर लौटीं तो सामान बिखरा मिला और पर्स गायब थी। रेनू पांडे ने बताया कि उनके पर्स में करीब 20 हजार रुपये नगद और सोने की चेन, कान की बाली व अन्य कीमती सामान रखा हुआ था। उन्होंने च...