लोहरदगा, दिसम्बर 16 -- कुडू, प्रतिनिधि।लोहरदगा कुडू के धोबी राम नगर धोबी टोला में विगत रात अज्ञात चोरों ने बंद पड़े गोबर्धन बैठा उर्फ़ बिगु के घर का ताला तोड़कर नकद, आभूषण सहित लाखों रुपये के सामान चोरी कर लिया। इलाज के सिलसिले में परिवार पिछले दस दिनों से घर से बाहर था। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। मंगलवार सुबह पड़ोसियों ने गोबर्धन बैठा के दोनो बेटे, जो रांची पुलिस में हैं, को फोन कर चोरी की सूचना दी। घर पहुंचने पर अंदर का नजारा देख परिवार के होश उड़ गए। अलमारी, ड्रेसिंग, बक्से और पलंग तोड़कर चोरों ने पत्नी व बहू के सोने-चांदी के जेवर, बर्तन, नए कपड़े सहित कीमती सामान समेट लिया। भुक्तभोगी गोबर्धन बैठा द्वारा कुडू थाना में लिखित सूचना दी गई है। इधर शहर में चोरी की इस घटना से क्षेत्र में दहशत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...