रामपुर, नवम्बर 29 -- शुक्रवार रात चोरों ने शाहबाद कोतवाली क्षेत्र में किसान के बंद घर को निशाना बना लिया। वारदात से पहले चोरों ने सामने के मकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़े। इसके बाद बंद घर के ताले तोड़कर करीब छह लाख का सामान ले गए। सुबह में सूचना मिलने पर थोड़ी दूरी पर दूसरे मकान में रह रहे परिवार के लोगों होश फाख्ता हो गए। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। गांव निवासी राहुल दिवाकर ने बताया गांव में थोड़ी दूरी पर उसके दो मकान हैं। एक मकान में परिवार रहता है जबकि दूसरे मकान में अनाज और बाकी सामान रखा हु था। शनिवार सुबह में गांव के लोगों ने सूचना दी कि उनके बंद मकान के चोरों ने ताले तोड़ लिए। इससे परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। आननफानन परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और मकान के अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। आ...