रुद्रपुर, जनवरी 25 -- रुद्रपुर, संवाददाता। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं। चोरों ने दो दिन के भीतर दो बड़ी चोरी की घटनाएं अंजाम दी। उन्होंने एक बंद मकान और जनसेवा केंद्र को निशाना बनाकर लाखों रुपये के जेवरात और हजारों रुपये नकद पार कर दिए। जानकारी के अनुसार, गंगापुर रोड स्थित इंडियन वाटिका फेस-2 निवासी ख्याली राम झरना ने बताया कि वह अपने साले के निधन के कारण पत्नी के साथ ससुराल गए हुए थे। घर में उनका बेटा अकेला था, जो शनिवार शाम को ताला लगाकर रिश्तेदार के यहां चला गया। रविवार सुबह जब परिवार घर लौटा तो मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ मिला। अलमारी में रखे लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और करीब 7-8 हजार रुपये नकद गायब थे। वहीं ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के श्मशान घाट रोड स्थित एक जनसेवा केंद्र संचालक रविंद्र गंगवार ने बताया कि...