बलिया, मई 7 -- बलिया, संवाददाता। शहर से सटे हैबतपुर नई बस्ती के दो मकानों का ताला तोड़कर चोर कीमती सामान समेट ले गये। चोर फौजी के मकान से लाखों रुपये का सामान ले गये हैं। मंगलवार को इसकी जानकारी होने पर खलबली मच गयी। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर सुराग लगाने का प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी। मूल रुप से गड़वार थाना क्षेत्र के त्रिकालपुर निवासी दरोगा सिंह सेना में तैनात हैं। उन्होंने हैबतपुर गांव के नई बस्ती कालोनी में तीन मंजिला मकान बनाया है। बताया जाता है कि कुछ दिनों पहले वह पत्नी व बच्चों के साथ मध्य प्रदेश के बिलासपुर ससुराल चले गये। वहां से लौटे तो वाराणसी में एक दोस्त के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए रुक गये। बताया जाता है कि चोर दीवार के सहारे मकान के प्रथम तल पर पहुंच गये। इसके बाद कमरों में मौजूद आलमारी आदि ...