गंगापार, अगस्त 11 -- इलाके में चोर लगातार परिषदीय विद्यालयों को निशाना बना रहे हैं। रविवार की रात करकटेपुर में प्राथमिक विद्यालय में भी चोरों ने किचन का ताला तोड़कर दो क्विंटल अनाज, गैस सिलेंडर और चूल्हा आदि उठा ले गए। मऊआइमा थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय शुकुलपुर ग्राम सभा करकटेपुर ब्लॉक बहरिया के प्रधानाध्यापक रामचंद्र यादव के मुताबिक सोमवार की सुबह 7:45 बजे जब वह विद्यालय पहुंचे तो किचन का ताला टूटा था। अंदर रखा दो क्विंटल गेहूं-चावल तथा एक गैस सिलेंडर और चूल्हा आदि सामान उठा ले गए थे। इस आशय की सूचना पर अप यूपी डायल 112 पर दी गई । पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। इसके बाद प्रधानाध्यापक ने मऊआइमा थाने में चोरी की तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इसके पहले भी कई अन्य प्राथमिक विद्यालयों को चोरों ने निशाना बन...