रामपुर, जून 18 -- मिलक। चोरों ने एक बार फिर एक घर को निशाना बना कर लाखों का माल पर हाथ साफ कर दिया।पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। घटना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धनेली उत्तरी की है। गांव निवासी शेर सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर लिखा कि कि वह पिछले 10 वर्षों से बरेली में रह रहे हैं।उनके गांव स्थित पैतृक आवास पर उनके माता-पिता रहते हैं। रविवार की देर रात माता-पिता सोए हुए थे। इसी दौरान किसी समय अज्ञात चोर घर में दाखिल हो गए और दूसरे कमरे में रखी अलमारी और बक्से के ताले तोड़ कर एक सोने का हार, एक चैन, एक जोड़ी झाले, तीन जोड़ी पायल, कमरबंद और कपड़े आदि ले गए।वही लिखा कि जाते समय वह बक्से को भी अपने साथ ले गए थे जो सुबह गांव स्थित नहर के पास खाली पड़ा मिला। सुबह जब उनके माता पिता ने उठ कर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा ...