कोडरमा, सितम्बर 28 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। झुमरी तिलैया में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि पुलिसकर्मी के घर को ही निशाना बना लिया। अड्डीबंगला स्थित स्पेशल ब्रांच के कंप्यूटर ऑपरेटर राजीव सिंह के घर से शुक्रवार रात अज्ञात चोरों ने लगभग 20 लाख रुपए मूल्य के जेवरात और 30 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। घटना की जानकारी पुलिसकर्मी की पत्नी संजू कुमारी ने दी। उन्होंने बताया कि बीती रात उनके बच्चों ने लूडो खेलने की जिद्द की। खेलते-खेलते सब सो गए, लेकिन सुबह जब वे उठीं तो कमरे के पास खड़े होकर देखा कि दरवाजा अंदर से बंद था। बाद में उन्होंने देखा कि कमरे की खिड़की का ग्रिल कटा हुआ था और अंदर रखा सारा सामान बिखरा पड़ा था। गोदरेज में रखे जेवर और नकदी गायब थे। संजू कुमारी ने बताया, "हमने जितने भी गहने बनवाए थे, वे सभी चोरी हो गए हैं। चोरी की ...