कौशाम्बी, नवम्बर 16 -- सरायअकिल थाना क्षेत्र के अमवां पोस्ट नेवादा निवासी संतोष सिंह ने बताया कि 13 नवम्बर को वह सब्जी खरीदने तिल्हापुर मोड़ बाजार गए थे। बाजार स्थित पेट्रोल पंप पर बाइक खड़ी कर दी। इसके बाद सब्जी की खरीदारी करने चले गए। लौटकर आए तो देखा कि चोरों ने बाइक पार कर दी थी। खोजबीन के बाद भी सुराग नहीं लगने पर वाहन स्वामी ने पुलिस को तहरीर दिया। पिपरी पुलिस ने मुकदमा कायम कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...