बदायूं, मई 9 -- चोरों ने पांच निजी नलकूपों के ताले तोड़कर हजारों रुपए का इलेक्ट्रॉनिक सामान चुरा लिया,।थाना क्षेत्र के करौंलिया गांव में बुधवार रात बेख़ौफ चोरों ने गांव के उदयवीर, पवन, जलज, महेश और पूरन सिंह समेत पांच किसानों के निजी नलकूपों को निशाना बनाते हुए वहां लगे इलेक्ट्रॉनिक स्टार्टर, केबल समेत हजारों रुपए का सामान चोरी कर लिया। इस चोरी से किसानों की फसलों की सिंचाई व्यवस्था ठप हो गई है। थाना अध्यक्ष मानबहादुर सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। यदि शिकायत मिलती है तो जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...