उन्नाव, अगस्त 20 -- औरास। थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवों में स्थित पांच घरों को मंगलवार देर रात चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की नगदी व जेवरात पार कर ले गए। दो पड़ोसी गांवों में चोरों की पूरी रात चहल कदमी की जानकारी होने पर ग्रामीण दहशतजदा है। सुबह चोरी की घटना की जानकारी होने पर पीड़ितों ने पुलिस में तहरीर दी है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की है। औरास थाना क्षेत्र बयारी गांव के रहने वाले पुष्पेंद्र पुत्र रघुनंदन के घर में मंगलवार रात घुसे चोरों ने दस हजार रुपये की नगदी व लगभग सात लाख रुपये के जेवरात पार दिया। पुष्पेंद्र परिवार के साथ छत पर लेटे हुए थे। जबकि उनकी मां कमलेशा घर के बाहर सो रही थी। वहीं दूसरे घर में जगत पाल पुत्र बराती परिवार सहित घर के बाहर दरवाजे पर सो रहे थे। जहां चोर दीवार के सहारे घर में दाखिल होकर...