हमीरपुर, नवम्बर 25 -- बिवांर, संवाददाता। बिवांर थानाक्षेत्र के अतरार गांव में अज्ञात चोरों ने पांच घरों को निशाना बनाया। इस दौरान किराना दुकान का सामान व एक घर से गहने चोरी कर ले गए। सुबह चोरी की जानकारी होते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। बिवांर थाना के अतरार गांव में रात को अज्ञात चोरों ने पांच घरों को निशाना बनाया। अज्ञात चोर घरेलू सामान दुकान का सामान लाखों के जेवरात पार कर ले गए। जिसमें गांव के देवदास की दुकान के दरवाजा का ताला तोड़कर गुटखा, नमकीन के पैकेट के साथ दूसरा सामान ले गए। रामबरन के घर में घुसकर घरेलू कृषि का सामान ले गए। भारत के घर से घरेलू सामान चोरी कर ले गए। सैय्यददीन वर्मा के परिजनों के सो जाने पर कमरे के अंदर घुसकर बक्सा को उठा ले गए। बक्सा के ताला को तोड़कर लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात पार कर दिये। सुबह गांव में च...